बलरामपुर, दिसम्बर 31 -- तुलसीपुर, संवाददाता। जिले में लाखों रुपये खर्च कर बनाए गए कूड़ा-कचरा निसतारण केंद्र बिना इस्तेमाल ही निष्प्रयोज्य हो गए हैं। जगह-जगह बदहाल पड़े केंद्र शासन की मंशा को झटका दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब गांवों से कूड़े का उठान नहीं हो रहा है तो उसका निस्तारण कैसे संभव होगा। 90 फीसद गांवों में बने केंद्रों की तस्वीर एक जैसी ही है। इसको लेकर ग्रामीणों की ओर से लगातार शिकायत भी दर्ज कराई जा रही है,लेकिन केंद्र को उपयोगी बनाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। तुलीसपुर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम ग्राम पंचायत पिपरहवा बिशनपुर में कूडा कचरा निस्तारण के लिए बनाये गये कूड़ा निस्तारण केंद्र (आरआरसी सेंटर) में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किए जाने से भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गया है| दीवारों पर दरारें पड़ गई है और यह टू...