उन्नाव, सितम्बर 17 -- बारासगवर। बीघापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत गढ़ेवा गांव के सामने कानपुर-प्रयागराज नेशनल हाईवे को जोड़ने के लिए गंगा नदी पर बना पुल निष्प्रयोज्य साबित हो रहा है। जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण पुल से सटा संपर्क मार्ग कट गया और पुल हवा में लटका है। कटरी क्षेत्र की भाग्य रेखा कहे जाने वाला गढ़ेवा के सामने जिले को कानपुर-प्रयागराज हाइवे से जोड़ने के लिए बना पुल हवा में लटक गया है। पुल की पहली कोठी के पास से ही संपर्क मार्ग बह गया है। इससे अब क्षेत्र के लोगों लगभग 60 किलोमीटर बक्सर पुल से दूधीकगार-चौडगरा होकर कानपुर जाना पड़ रहा है। गढ़ेवा निवासी आनंद शुक्ला ने बताया कि पिछले पांच सालों से प्रशासन की अनदेखी के चलते पुल तक पहुंचने का संपर्क मार्ग ठीक नहीं हो सका, इसी कारण इस मार्ग को कटान ने अपनी जद में ले लिया। वहीं पानी भर जाने क...