फतेहपुर, नवम्बर 14 -- फतेहपुर। गंगा बचाओ सेवा समिति एवं नमामि गंगे के तत्वाधान में शुक्रवार को शहर भ्रमण कर लोगों के घरों एवं मंदिरों से मूर्ति संग्रह अभियान चलाया गया। एकत्र सामग्री को बाद में भिटौरा गंगा घाट में बकायदा भू-विसर्जन किया गया। शहर के हनुमान मंदिर चौक चौराहा से गंगा प्रहरियों ने मूर्ति संग्रह अभियान का घंटा बजाकर शंखनाद किया, साथ ही पुजारी गोरेलाल मिश्रा ने पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया। घर-घर जाकर परिवारों से निवेदन कर गंगा जन जागरूकता का संदेश देते हुए पुरानी पूजित गणेश लक्ष्मी की मूर्तियों के साथ निष्प्रयोज पूजन सामग्री को संग्रहित किया गया। समिति के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र शरण सिंपल में कहा कि गंगा को स्वच्छ रखने के उद्देश्य से पुरानी मूर्तियों का संकलन अभियान चलाया जाता है। जिससे कोई भी मूर्तियों को गंगा में न प्रवाहित...