सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- सीतामढ़ी। बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में सीतामढ़ी जिला में मंगलवर को मतदान होना है। शांतिपूर्ण , निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के मद्देनजर जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन के ने बथनाहा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित आचार्य ध्रुबाशा कॉलेज ऑफ हेल्थ एजुकेशन ,कमलदह व डुमरा स्थित एमपीहाईस्कूल में बने डिस्पैच सेंटर पर मतदान कार्य में लगाए गए पीठासीन पदाधिकारी, मतदानकर्मियों के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी, अर्द्ध सैनिक बल के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया। मतदान कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की अहम जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस प...