बेगुसराय, अक्टूबर 12 -- बखरी,निज संवाददाता। आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एसडीएम सह निर्वाची निबंधन अधिकारी सन्नी कुमार सौरव ने एआरओ, सेक्टर अधिकारी एवं सभी कोषांगों के प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में एसडीपीओ कुंदन कुमार भी थे। एसडीएम ने कहा कि चुनाव एक संवैधानिक दायित्व है। इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को मतदान दिवस के मॉक पोल से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक हर बिंदु पर सजग रहने और सभी कार्य समय पर पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण, भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराना ही प्रशासन का एकमात्र लक्ष्य है। उन्होंने मतदाताओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्देश दिया कि विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाएं पेयजल, शौचालय,...