मधुबनी, अक्टूबर 7 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को जिला निर्वाची पदाधिकारी स्तर पर गठित जिला स्थायी समिति की बैठक हुई। जिला निर्वाची पदाधिकारी डीएम आनंद शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार एवं अन्य अधिकारियों के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि शामिल थे। डीएम एसपी ने कहा कि निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव संपन्न कराना प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा की जा चुकी है। प्रेस नोट जारी होते ही सम्पूर्ण जिला में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई। इसका अनुपालन सभी सुनिश्चित करेंगे। सम्पत्ति विरूपण अधिनियम तथा वाहनों के उपयोग के संबंध में निदेशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने मान्यता-प्र...