मधुबनी, नवम्बर 1 -- मधुबनी,हिन्दुस्तान टीम। निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव कराने को आयोग पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मतदान की पारदर्शिता बनाए रखना हम सबों की जवाबदेही होगी। उक्त बाते 31 हरलाखी विधान सभा के आब्जर्वर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कही। वे शनिवार को इंजीनियरिंग कॉलेज प्रशिक्षण केंद्र सागरपुर पंडौल में चल रहे चुनाव प्रशिक्षण में मतदान कर्मियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मतदान दल को गंभीरता से प्रशिक्षण लेने एवं चुनाव के दिन दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि हमलोग अभी चुनाव आयोग के अंदर में है। ऐसे में आयोग के सभी निर्देशों को सख्ती से पालन करना है। उन्होंने कहा कि हमलोग एक टीम के रूप में कार्य करेंगे तो अच्छा से मतदान हो जाएगा। 34 बाबूबरही विधानसभा के आब्जर्वर वी जे राजपूत ने भी प्रशिक्षण केन्द्र ...