किशनगंज, अक्टूबर 13 -- किशनगंज।संवाददाता विधान सभा चुनाव को लेकर किशनगंज पुलिस की ओर से हर संभव तैयारियां की जा रही है।जिले में सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है। जिले के चार विधान सभा सीट पर 11 नवंबर को दूसरे चरण में वोटिंग होगी। जिसे लेकर वरीय पुलिस अधिकारी भी जिले का भ्रमण कर रहे है। हाल के दिनों में पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद मंडल भी किशनगंज पहुंचकर चुनाव को लेकर व्यवस्था का जायजा लेते हुए वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर चुके है।पुलिस के द्वारा जिले के सातों प्रखंडों किशनगंज सदर, बहादुरगंज, कोचाधामन , टेढ़ागाछ, दिघलबैंक,ठाकुरगंज, पोठिया में फ्लैग मार्च किया जा रहा है। अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है। वाहन जांच के दौरान अभी तक 14 लाख रुपए बरामद किए गए हैं।वही शराब बंदी कानून का भ...