नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने हाल ही में एक इवेंट में कहा है कि सिर्फ सोच की शुद्धता से देश नहीं बन सकता और न ही लोग राजनीति में इससे जीत हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि राजनीति में जीतने के लिए हमें मिलकर भी काम करना पड़ता है। हाल ही में दुबई में अमृता न्यूज के एक इवेंट में कांग्रेस सांसद ने कहा, "हमें कभी-कभी अलग-अलग सोच के लोगों के साथ मिलकर काम करने के लिए तैयार रहना चाहिए... प्रॉब्लम यह है कि अभी हमारी पॉलिटिक्स यह मांग करती है कि हर कोई सोच के हिसाब से शुद्धतावादी हो, इसलिए हम दूसरी तरफ की कोई खूबी नहीं देख पाते हैं या दूसरी तरफ के किसी से बात नहीं करते हैं।" उन्होंने इस बात पर भी चिंता जताई है कि प्रधानमंत्री के भाषणों पर निष्पक्ष टिप्पणी करने पर भी उनको सियासी तौर पर निशाना...