भागलपुर, नवम्बर 11 -- आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में मतदान को लेकर झंडापुर थाना क्षेत्र में प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। बिहपुर/झंडापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार/संतोष शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड और अर्द्धसैनिक बल के जवान मुस्तैदी से डटे हुए हैं। इसके साथ ही प्रत्येक बूथ पर मजिस्ट्रेट को भी नियुक्त किया गया है, जो मतदान कार्यों की निगरानी करेंगे। बताया कि सभी ईवीएम मशीनें मतदान केंद्रों पर सुरक्षित पहुंचा दी गई हैं और उनका परीक्षण भी पूरा कर लिया गया है। झंडापुर सर्किल इंस्पेक्टर महेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस व सीआरपीएफ बलों द्वारा फ्लैग...