महोबा, जनवरी 24 -- महोबा, संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर आयोजित कार्यक्रम में लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान की शपथ दिलाई गई। पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप सिंह के निर्देश पर जिले भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कराए गए। शनिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा बनाए रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति एवं किसी भी प्रकार के प्रलोभन से दूर रहकर मतदान कराने की शपथ दिलाई गई। अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने जानकारी देते हुए बताया लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक को मतदान करना चाहिए। लोकतंत्र सबसे बड़ी ताकत है। यह हमारा अधिकार होने के साथ हमारा कर्तव्य भी है। जिले भर में थानों में भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर कार्यक्रम आयोजित कराए गए। इन क...