लखनऊ, नवम्बर 10 -- उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एसआईआर के मुद्दे पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा पलटवार किया है। पाठक ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि निष्पक्ष मतदाता सूची बनने से अखिलेश यादव के पेट में क्यों दर्द हो रहा है? उन्होंने कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव कुर्सी से दूर होने की वजह से बौखला गए हैं। ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और मोदी-योगी का विरोध करते-करते वे भारत माता का विरोध करने पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में तमाम प्रयासों के बाद भी अखिलेश यादव जातीय गोलबंदी कराने में सफल नहीं हो पाए। बिहार के लोगों ने विकास के नाम पर, लॉ एंड आर्डर के नाम पर, जंगलराज को वापस न आने देने के नाम पर पीएम मोदी व नीतीश की जोड़ी पर मुहर लगाई है। बिहार में प्रचंड बहुमत के साथ एनडीए के साथ भाजपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है।...