हरिद्वार, दिसम्बर 22 -- एसएमजेएन पीजी कॉलेज में प्रबंध समिति के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने विश्वविद्यालयी परीक्षाओं के दौरान निरीक्षण किया। उन्होंने परीक्षा कक्ष की व्यवस्थाएं, अनुशासन, आधारभूत संरचना और संचालन का अवलोकन किया। उन्होंने बेहतर इंतजाम के लिए प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा को बधाई दी। साथ ही, कहा कि निष्पक्ष और पारदर्शी परीक्षा विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला होती है। परीक्षा विद्यार्थियों को अपनी तैयारी, क्षमता और परिश्रम का मूल्यांकन करने का अवसर देती है। उल्लेखनीय है कि एसएमजेएन पीजी कॉलेज में छह दिसंबर से सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...