चम्पावत, जून 28 -- चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर नोडल, सहायक नोडल, रिटर्निंग ऑफिसर और एआरओ की समन्वय बैठक हुई। डीएम मनीष कुमार ने चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से करने के निर्देश दिए। चम्पावत कलक्ट्रेट सभागार में शनिवार को पंचायत चुनाव को लेकर बैठक हुई। इस दौरान मतदान केंद्रों की भौतिक स्थिति, लॉजिस्टिक तैयारियां, मतदाता सूची का सत्यापन, कार्मिक व्यवस्था, प्रशिक्षण, मतदान सामग्री, चिकित्सा व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन, आचार संहिता आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। आपातकालीन परिस्थितियों के लिए वैकल्पिक मोटर एवं पैदल मार्ग, रूट चार्ट की तैयारी, संवेदनशीलता विश्लेषण, कार्मिकों की सूची एवं तैनाती की स्थिति जैसे बिंदुओं की भी समीक्षा की गई। बैठक में सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एडीएम जयवर्धन शर्मा, डीपीआरओ भूपेंद्र कु...