बलरामपुर, जून 21 -- उतरौला, संवाददाता। उतरौला तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने लोगों की समस्याएं सुनकर उनके शीघ्र व निष्पक्ष निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से लोगों ने पुलिस, राजस्व, भूमि विवाद, अतिक्रमण, पारिवारिक झगड़े, पेयजल संकट, बिजली समस्या व अन्य स्थानीय मुद्दों से जुड़ी शिकायतें प्रस्तुत कीं। एएसपी ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर टीम बनाकर जांच कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिए। एएसपी विशाल पाण्डेय ने कहा कि जनता की समस्याओं का समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है। शिकायतों की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी राजस्व व पुलिस विभा...