बागपत, सितम्बर 21 -- शनिवार को अनेक श्रमिक तहसील परिसर पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। जिसमें एक गांव में निर्माण के दौरान दूसरों के झगड़े में एक श्रमिक को फंसाने का आरोप लगाया। एसपी के नाम ज्ञापन देकर जांच कर कार्रवाई मांग की। प्रदर्शन कर रहे बामनोली निवासी शेखर ने बताया कि 6 अगस्त को आरिफपुर खेड़ी व जौहड़ी में सीसी रोड बनाने का कार्य चल रहा था। जहां उसका भाई मोहित श्रमिक टीम में साथ कार्य कर रहा था। वही आरिफपुर खेड़ी के प्रधान व उसके पुत्र का गांव के ही अन्य व्यक्ति से झगड़ा हो गया। जिसमें उस व्यक्ति ने थाना बिनौली में मुकदमा करा दिया। 19 सितंबर की रात्रि को पुलिस उसके भाई मोहित को उठाकर ले गई। जबकि ग्राम प्रधान व उसके पुत्र को छोड़ दिया गया। जबकि उसका भाई वहां श्रमिक के रूप में कार्य कर रहा था झगड़े से उसका कोई लेना देन...