लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को गोला कोतवाली के बाहर प्रदर्शन कर जेल भरो आंदोलन का आगाज किया। कार्यकर्ताओं ने विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा के खिलाफ दर्ज मुकदमे को झूठा और निराधार बताते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की। बताया गया कि 8 अगस्त को एक स्थानीय ढाबे पर हुई मारपीट की घटना में देव जुनेजा को बेवजह फंसाया गया है। इस संबंध में बजरंग दल की जिला इकाई ने एसपी को ज्ञापन सौंपकर किसी सक्षम अधिकारी से जांच कराने की मांग की। जिला अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने कहा कि देव जुनेजा निर्दोष हैं और उनका नाम साजिश के तहत जोड़ा गया है। यदि जल्द न्याय नहीं मिला तो संगठन प्रदेश स्तर पर आंदोलन करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...