मुरादाबाद, अक्टूबर 13 -- जनता इंटर कॉलेज गोपीवाला कालेवाला की साधारण सभा के आजीवन सदस्य जसवंत सिंह ग्राम माधोवाला के आवास पर सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में विद्यालय में कार्यरत लिपिक तरुण कुमार की नियम विरुद्ध नियुक्ति, पदोन्नति एवं विद्यालय की साधारण सभा की आजीवन सदस्यता से जुड़ी शिकायतों पर चर्चा की गई। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि इस संबंध में मुख्यमंत्री पोर्टल पर मई एवं सितंबर में दो बार शिकायत दर्ज कराई गई थी। मई माह में दर्ज शिकायत की जांच राजकीय इंटर कॉलेज मुरादाबाद के प्रधानाचार्य बलबीर सिंह को सौंपी गई थी, जिन्होंने विद्यालय पहुंचकर जांच भी की लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक मुरादाबाद ने स्वयं जांच कर कार्रवाई की जिम्मेदारी लेते हुए 15 मई को जांच गतिमान दर्शाकर शिकायत का निस्तारण करवा दिया, जबकि वास्तविक जांच आज त...