बिहारशरीफ, सितम्बर 21 -- निष्पक्ष जांच कर निर्दोष को छोड़ने के लिए सातवें दिन भी रहीं अनशन पर मेडिकल टीम पहुंची न कोई अधिकारी आए बात करने झूठा केस में दर्जनों निर्दोषों को फंसाने से ग्रामीणों में आक्रोश कुशवाहा कल्याण सेवा समिति के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से अनशन तुड़वाने की अपील की बिहारशरीफ, निज संवाददाता। दीपनगर थाना क्षेत्र में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कर निर्दोष को छोड़ने के लिए अस्पताल चौक पर चल रहा अनशन सातवें दिन भी जारी रहा। इस दौरार वहां अब तक मेडिकल टीम पहुंची न कोई अधिकारी बात करने आए हैं। अनशनकारियों की तबियत बिगड़ रही है। साथ ही झूठा केस में दर्जनों निर्दोषों को फंसाने से ग्रामीणों में आक्रोश है। कुशवाहा कल्याण सेवा समिति के जिलाध्यक्ष संजय कुशवाहा ज्योति, सचिव समाजवादी नेता कृष्णा प्रसाद व संगठन सचिव अर्जुन कुशवाहा उर्फ जिंदा ...