पटना, सितम्बर 15 -- बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्वाची पदाधिकारियों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का तीसरा चरण सोमवार को स्थानीय होटल में शुरू हुआ। प्रशिक्षण में 82 निर्वाची पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं। प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) ने विनोद सिंह गुंजियाल ने कहा कि पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव में निर्वाची पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि नामांकन, संविक्षा तथा अभ्यर्थिता वापसी जैसे मामलों में कानूनी पहलुओं सहित सभी तथ्यों का ध्यान से अध्ययन करें, ताकि चुनाव के दौरान किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। मौके पर अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय एवं प्रशांत कुमार सीएच ने भी निर्वाची पदाधिकारियों को चुनाव से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दि...