लखीसराय, नवम्बर 3 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं निष्पक्ष संचालन के लिए लखीसराय जिला प्रशासन द्वारा सघन निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से ही प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र के निर्देश पर जिले मे फ्लाइंग स्क्वाड टीम और स्टेटिक सर्विलांस टीम को 24x7 मोड में सक्रिय रखा गया है। जिले में कुल 11 स्थायी चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं, जहां वाहनों की जांच, संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी, अवैध धन, शराब एवं सामग्री की जब्ती की जा रही है। अब तक दोपहिया और चारपहिया वाहनों से 10,94,440 नकद जब्त की गई है, जिसमें से Rs.9,29,440 राशि जिला कैश रिलीजिंग कमिटी द्वारा सत्यापन के बाद रिलीज की जा चुकी है। इसी...