पूर्णिया, अक्टूबर 8 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। आगामी 11 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा और निगरानी तेज कर दी गई है। अनुमंडल पदाधिकारी बनमनखी प्रमोद कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शैलेश प्रीतम के नेतृत्व में मंगलवार को जानकीनगर थाना, रूपेश्वरी ओपी, चकमका ओपी और सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने संयुक्त रूप से इलाके में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान लोगों से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की गई। अधिकारियों ने बताया कि मतदान के दिन यानी 11 नवम्बर को पूर्णिया जिले की सीमावर्ती सीमाएं पूरी तरह सील रहेंगी। इनमें पूर्णिया-सहरसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर चैनपुरा, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा और सुपौल जिलों की सीमाएं जैसे च...