मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मीनापुर हाईस्कूल में सोमवार को डीएम सह जिला निर्वाचन अधिकारी सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से बैठक की। डीएम ने सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पदाधिकारियों को व्यक्तिगत संबंध बनाने से बचने का निर्देश दिया। चुनाव में अशांति फैलानेवालों की पहचान करके निरोधात्मक कार्रवाई करने और शस्त्र लाइसेंस का शत-प्रतिशत भौतिक जांच कराने को कहा है। चुनाव से पहले अवैध शराब बनाने वाली जगहों को चिह्नित कर कार्रवाई करने और मतदान केंद्रों पर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को कहा है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को सभी विद्यालयों में बिजली की सुविधा सुनिश्चित करने को कहा है, ताकि मतदान केंद्रों से लाइव प्रसारण में कोई बाधा नहीं हो। कार्यपालक अभियंत...