सिद्धार्थ, नवम्बर 29 -- इटवा। चुनाव लोकतंत्र की आत्मा है और निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए मतदाता सूची का शुद्ध होना जरूरी है। गणना इसी सुद्धीकरण की प्रक्रिया है। इसलिए सभी मतदाता दिसंबर से पूर्व अपना और अपने परिवार का गणना प्रपत्र आवश्य भरें। नहीं तो मतदाता सूची से नाम हटा दिया जाएगा। ये बातें पूर्व मंत्री डॉ.सतीश द्विवेदी ने शनिवार को अपना गणना प्रपत्र जमा करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है और मतदाता इस लोकतांत्रिक व्यवस्था के स्तंभ हैं। इसलिए यह जरूरी है कि मतदाता सूची शुद्ध हो और उसमें उन्हीं का नाम हो जिनका होना चाहिए। इसी को ध्यान में रखकर विशेष प्रगाण पुनरीक्षण की प्रक्रिया चल रही है। इसमें सभी को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...