बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रेक्षकों ने माइक्रो ऑब्जर्वर को दिये कई निर्देश शेखपुर, निज सम्वाददाता। निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने बुधवार को नवोदय विद्यालय परिसर में माइक्रो ऑब्जर्वरों को संबोधित किया और आवश्यक निर्देश दिये। सामान्य प्रेक्षक प्रसाद एनवी और शीतल नंदा और व्यय प्रेक्षक पंकज खन्ना ने माइक्रो ऑब्जर्वरों को चुनाव प्रक्रिया में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदान केंद्रों पर निर्वाचन आयोग के सभी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी माइक्रो ऑब्जर्वरों की होगी। मतदान शुरू होने से पहले मॉक पोल और मतदान की पूरी प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेंगे । उन्होंने कहा कि यह देखना है कि मतदाताओं को बिना किसी परेशानी या बाधा के अपने मताधिकार का प्रयोग करने की पूरी स...