लखीसराय, अक्टूबर 10 -- लखीसराय,एक प्रतिनिधि। आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के दौरान आदर्श आचार संहिता के प्रभावी क्रियान्वयन एवं निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में एफएसटी फ्लाइंग स्क्वायड टीम, एसएसटी स्टैटिक सर्विलांस टीम एवं वीडियोग्राफर टीमों की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित मंत्रणा कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि इन निगरानी टीमों का प्रमुख दायित्व अवैध नकदी, प्रलोभन सामग्री, शराब, उपहार वस्तुएं तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को रोकना है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी टीमें 24x7 सक्रिय रहें और किसी भी प्रकार की सूचना पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करें। फ्लाइंग स्क्वायड टीम की भूमिका पर विशेष जोर देते ...