मोतिहारी, अक्टूबर 12 -- मोतिहारी, हिप्र.। पकड़ीदयाल अनुमंडल के सभाकक्ष में 18-मधुबन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में प्रतिनियुक्त सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी के साथ शनिवार को बैठक हुई। डीएम सौरभ जोरवाल व एडीएम मुकेश कुमार सिन्हा ने अभी तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव का विश्वास बढ़ाने पर बल दिया गया। डीएम ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी से नामांकन प्रक्रिया के दौरान किए जाने वाले कार्यों एवं की गई तैयारी की जानकारी ली व सभी जरूरी निर्देश दिए। डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारी व सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को अपने क्षेत्र में भ्रमण का निर्देश दिया। किसके जिम्मे कितने मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान केंद्र का लोकेशन स्वंय से देख लें। डीएम ने बूथ पर एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। संवेदनशील पॉके...