बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। तेघड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में विशेष गहन पुनरीक्षण व चुनाव कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अधिकारी एवं कर्मियों के सम्मान में अटल कलाम भवन में सम्मान समारोह काआयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता एसडीएम राकेश कुमार ने की। एसडीएम ने कहा कि यह चुनाव केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतंत्र के प्रति जनता के विश्वास की कसौटी थी। उन्होंने कहा कि तेघड़ा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से संपन्न कराना सभी अधिकारियों एवं कर्मियों की सामूहिक जिम्मेदारी थी। सभी ने पूरी निष्ठा के साथ कर्त्तव्य को निभाया। बीडीओ राकेश कुमार ने कहा कि निर्वाचन कार्य लोकतंत्र की रीढ़ है। तेघड़ा एवं बरौनी प्रखंड के सभी बीएलओ, सुपरवाइज़र एवं संबंध...