सुपौल, अक्टूबर 10 -- सुपौल, वरीय संवाददाता बिहार विधान चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने को लेकर जिला स्तर पर विधि व्यवस्था कोषांग का गठन किया गया है। इसमें एसडीसी विकास कुमार कर्ण नोडल पदाधिकारी तथा वरीय पदाधिकारी के रूप में एडीएम सच्चिदानन्द सुमन नामित किये गये हैं। विधि व्यवस्था कोषांग अन्तर्गत चुनाव घोषण की तिथि से अद्यतन एक शस्त्र एवं 99 गोली जब्त किये गए हैं। जिले में कुल 557 लाइसेंसी आर्म्स के विरुद्ध 140 आर्म्स जमा करवाया गया है। चुनाव घोषणा की तिथि से अबतक कुल 3069 लोगों ने बॉन्ड समर्पित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...