अररिया, अक्टूबर 14 -- हर सप्ताह तय जिले व थाना में लगानी होगी लगानी होगी हाजरी अपराधियों की कुंडली खंगालकर शिकंजा कसने में जुटी पुलिस चुनाव तक चलती रहेगी सीसीए थ्री की प्रक्रिया: एसपी अररिया, निज संवाददाता विधानसभा चुनाव में शरारती तत्वों और खलल डालने वालों पर पुलिस ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है। आदतन अपराधी,शराब माफिया,चोर, लुटेरे, हथियार तस्कर व चुनाव में झगड़ा करने वालों के खिलाफ गुंडा एक्ट व जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार तक एसपी की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने 30 को जिला बदर किया है। जबकि 128 आदतन अपराधी को थाना बदर किया गया है। इन्हें चुवाव संपन्न होने तक जिले से और थाना से बाहर रहने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा इन बदमाशों को निर्धारित थाना में हर सप्ताह हाजिरी लगाने का निर्देश दिया गया है।उनकी निगरानी के लिए चौकीदार और ...