सीवान, अक्टूबर 11 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस प्रशासन और अर्द्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। प्रशासन चुनाव को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड में है। संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त और सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो सके।फ्लैग मार्च बड़हरिया थाना चौक से शुरू होकर जामो चौक, पुरानी बाजार, खानपुर मोड़, लकड़ी दरगाह, कैलगढ़, ज्ञानी मोड़, करबला बाजार, हरदोबारा सहित कई गांवों से होकर गुजरा। इस दौरान थानाध्यक्ष छोटन कुमार, एसआई हारून रशीद खान, जैनेंद्र मंडल, मेघनाथ चौधरी, एसआई दुर्गा कुमारी, अनिल सिंह सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी अर्धसैनिक बलों के साथ मौजूद रहे।थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताय...