सीतामढ़ी, अक्टूबर 25 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और भयमुक्त मतदान के लिए सभी तैयारियां अंतिम चरण में है। शुक्रवार को समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय और पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने संयुक्त प्रेस ब्रीफिंग कर यह जानकारी दी। डीएम ने बताया कि 11 नवम्बर 2025 को जिले में मतदान होना है। उन्होंने कहा कि "मतदान कार्य को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।" नाम वापसी की अंतिम तिथि के बाद जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 85 प्रत्याशी मैदान में है। रीगा से 10, बथनाहा से 11, परिहार से 9, सुरसंड से 11, बाजपट्टी से 13, सीतामढ़ी से 13, रुन्नीसैदपुर से 9 और बेलसंड से 9 उम्मीदवार शामिल हैं। डीएम ने बताया कि निर्व...