मुंगेर, नवम्बर 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार विधानसभा आम चुनाव- 2025 के तहत मुंगेर जिले में प्रथम चरण में आगामी 6 नवंबर को होने वाले मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में सम्पन्न कराने के उद्देश्य से 166- जमालपुर विधानसभा क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसके लिए रविवार को बैद्यनाथ बालिका उच्च विद्यालय के सभागार में सामान्य प्रेक्षक सेलवा कुमारी जे तथा तीनों विधानसभा क्षेत्रों के पुलिस प्रेक्षक मयंक श्रीवास्तव ने जमालपुर क्षेत्र के लिए चयनित सेक्टर एवं पुलिस पदाधिकारियों के साथ ब्रीफिंग बैठक आयोजित की। बैठक में प्रेक्षकों ने कहा कि, चुनाव में अब तीन दिन शेष हैं, ऐसे में सभी को निर्वाचन संबंधी दिशा-निर्देशों की पूर्ण जानकारी होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि, चुनाव आयोग ने इस विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं ...