मिर्जापुर, मार्च 18 -- मिर्जापुर,संवाददाता। उत्तरप्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की उत्तरपुस्तिकाओं का बुधवार से शुरू हो रहे मूल्यांकन के लिए मंगलवार को जिले के तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक मायाराम ने प्रशिक्षण में परीक्षकों को यूपी बोर्ड के निर्धातर नियमों के अनुसार मूल्यांकन कार्य करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही ब्लैंक एवार्ड,ओएमआरसीट,अंकेक्षण आदि सावधानी पूर्वक करने के भी निर्देश दिये। साथ ही निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से मूल्यांकन करने पर जोर दिया। नगर महुअरिया स्थित राजकीय इंका,बीएलजे और राजस्थान इंका में पहुंचकर डीआईओएस ने मूल्यांकन कार्य में लगे उप प्रधान परीक्षक,परीक्षक और उप नियंत्रकों को उनके कार्य एवं दायित्व के बारे में अवगत कराया। यूपी बोर्ड की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन ...