अररिया, सितम्बर 9 -- चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें सेक्टर व पुलिस पदाधिकारी डीआरसीसी भवन में सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न डीएम व एसपी की संयुक्त अध्यक्षता में हुआ प्रशिक्षण, अररिया, वरीय संवाददाता बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों को लेकर सोमवार को डीआरसीसी भवन में सेक्टर पदाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार व पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सेक्टर पदाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी को कई निर्देश दिये गये। बैठक में विशेष रूप से चुनाव प्रक्रिया को सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नियुक्त सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों कई महत्वपूर्ण जा...