औरंगाबाद, सितम्बर 15 -- विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण कोषांग, औरंगाबाद के द्वारा अनुग्रह नारायण नगर भवन में पुलिस पदाधिकारियों का प्रशिक्षण कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में औरंगाबाद अनुमंडल के अलावा दाउदनगर अनुमंडल के कुल 90 पुलिस पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। निर्वाचन संबंधी कार्य और दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई। वरीय प्रभारी पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता उपेंद्र पंडित ने पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कुछ समय से पुलिसकर्मी सभी सेक्टर पदाधिकारियों के साथ कार्य कर मतदान केंद्र से संबंधित कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं। कई पुलिस पदाधिकारी स्टैटिक निगरानी दल, उड़नदस्ता दल, वीडियो निगरानी दल, लेखा दल, वीडियो अवलोकन दल आदि के रूप में काम कर रहे हैं। वीडियो अवलोकन दल में छह पदाधिका...