बाराबंकी, फरवरी 15 -- बाराबंकी। जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित लोक सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन की तैयारी बैठक आयोजित हुई। उपचुनाव के तहत सदस्य जिला पंचायत हैदरगढ़ प्रथम और विकास खंड निन्दूरा में प्रधान ग्राम पंचायत पलिया में आगामी 19 फरवरी को मतदान और 21 फरवरी को मतगणना संपन्न होनी है। जिसके लिये मतदान कार्मिकों की मतदेय स्थलों के लिये रावनगी 18 फरवरी को होनी है। जिला मजिस्ट्रेट ने सम्बंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करके उक्त दोनों स्थानों पर उप चुनावों को निष्पक्ष, शांति व शुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि सभी बूथों पर समुचित प्रकाश, पानी और शौचालयों सहित सभी सुविधाएं पहले से ही सुनिश्चित करा ली जाए। कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्...