बाराबंकी, अक्टूबर 3 -- बाराबंकी। लोकसभागार में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्मिलित यूपीपीसीएस तथा सहायक वन संरक्षक / क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0)परीक्षा-2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टैटिक, जोनल मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को जरूरी निर्देश जारी किये और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन परीक्षा के दौरान सुनिश्चित किया जाए। आयोग द्वारा प्रतिबन्धित कोई भी सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केन्द्र के अंदर लेकर न जाने पाए। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की ...