घाटशिला, सितम्बर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। सोना देवी विश्वविद्यालय के विवेकानन्द ऑडिटोरियम में अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी सुनील चंद्रा ने छात्र-छात्राओं को घाटशिला निर्वाचन क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विगत दिनों रामदास सोरेन के आकस्मिक निधन से यह विधानसभा सीट खाली हुई है। संवैधानिक प्रावधानों के अनुसार छह महीने से ज्यादा समय तक सीट खाली नहीं रखा जा सकता। इसलिए नियमानुसार विधानसभा उपचुनाव की तैयारी प्रशासन द्वारा शुरू करा दी गई है। निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिन मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज है वे भी एक बार मतदाता सूची में अपने नाम की जांच कर लें, जो युवा एक जुलाई 2025 तक 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हैं वे भी मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन दे ...