बस्ती, जनवरी 12 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के युवाओं ने विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सकारात्मक सोच के साथ नया मुकाम हासिल किया। निष्ठा व लगन से निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया और सफलता की सीढ़ी चढ़ते हुए अपने अपने क्षेत्र में युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत का काम कर रहे हैं। ऐसे तमाम युवा हैं जो शिक्षा, व्यापार, खेती किसानी व फिल्मी दुनियों में अपनी जगह बनाए हुए हैं, जिनकी सक्सेस स्टोरी लोगों को प्रेरित करती है। मीडिया साक्षरता को बढ़ावा देने में जुटे हैं अविनाश त्रिपाठी बस्ती। शहर के आवास विकास निवासी लेखक और फिल्मकार अविनाश त्रिपाठी युवाओं के प्रेरणास्रोत का काम करते हैं। भारत की शिक्षा प्रणाली में फिल्म और मीडिया शिक्षा को शामिल करने की वकालत करने वाले अविनाश पिछले कई वर्षों से देश के विभिन्न स्कूलों में जाकर विद्यार्थियों को संबोधित कर रह...