कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- मंझनपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में सोमवार को आयोजित समारोह में नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को नियुक्त पत्र वितरित किया गया। आयोजन का शुभारम्भ जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने दीप जलाकर किया। जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक ने नवचयनित कनिष्ठ सहायक अजय कुमार, विजय बहादुर, निखिल कुमार, शिव कुमार, अमन कुमार, अमित विश्वकर्मा, रोहित साहू एवं अरविंद कुमार को नियुक्ति-पत्र प्रदान किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष ने नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को बधाई एवं उज्जवल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी। कहा कि आप लोग निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए अपने दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। भाजपा जिलाध्यक्ष धर्माराज मौर्य ने नवचयनित कनिष्ठ सहायकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्...