रुडकी, दिसम्बर 14 -- झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र के सलेमपुर राजपूताना में रविवार को भाजपा पदाधिकारियों और की हुई बैठक में बूथ पर मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य को सजगता से पूरा करवाने को लेकर चर्चा हुई। जिलाध्यक्ष डॉ. मधु सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं को अपनी विधानसभा में पूरी निष्ठा के साथ शासकीय मतदाता सूची के साथ सहयोग करना होगा। साथ ही अवैध या घुसपैठ मतदाता को इस सूची से बाहर करवाना होगा। विधानसभा संयोजक राजपाल सिंह ने भी मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने का आह्वान किया। विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने मंडल में आने वाले बीएलए-वन की सूची एवं फॉर्म 19 दिसंबर तक विधानसभा प्रभारी बीएलए-वन सुशील त्यागी के पास जमा करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...