जमुई, अगस्त 26 -- जमुई। कार्यालय संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम श्री नवीन की अध्यक्षता में समाहरणालय सभा कक्ष में बिहार विधानसभा आम चुनाव 2025 की तैयारियों के मद्देनजर गठित सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आहूत की गई , जिसमें निर्वाचन कार्यों की प्रगति का विस्तार से जायजा लिया गया। डीएम श्री नवीन ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नामित पदाधिकारी निष्ठा के साथ देय दायित्वों का निर्वहन करें। सभी पदस्थ चुनावी मोड में रहें। टीम वर्क के तहत कार्यों का निष्पादन करना है। विभागीय समन्वय जरूरी है। अपने-अपने दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन करें। नोडल पदाधिकारी ससमय कार्यों को पूरा करना सुनिश्चित करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी इसी संदर्भ में प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी से विभिन्न स्तर के प्रशिक्षणों की जानकारी ली और ...