रामपुर, फरवरी 21 -- जन सेवा सहायक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. ओपी सिंह लोधी ने कहा कि कार्यकर्ता पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनावों की तैयारी में अभी से जी-जान जुट जाएं। पार्टी निष्ठावान सदस्यों को टिकट देगी। वह गुरुवार को मोहल्ला हरिनगर कालोनी स्थित कार्यालय पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। कहा कि सभी कार्यकर्ता अभी से चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। अपने प्रत्याशियों के साथ मैदान में उतरकर शानदार प्रदर्शन करना है। सक्रिय पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा जाएगा। राष्ट्रीयध्यक्ष ने आगामी जिला पंचायत चुनाव के वार्ड संख्या 4 के लिए प्रत्याशी के रूप में अंसार अहमद का नाम घोषित किया। कहा कि कर्मठता, निष्ठा व सक्रियता के आधार पर आगे भी प्रत्याशी घोषित किए जाते रहेंगे। इस मौके पर चेतराम, सुनील जैन, वीर सिंह यादव, ...