बगहा, जुलाई 30 -- बेतिया, हन्दिुस्तान प्रतिनिधि। प्रधान सहायकों को नष्ठिापूर्वक बेहतर तरीके से कार्य करने के नर्दिेश डीएम धर्मेन्द्र कुमार ने दिए। वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट के मीटिंग हॉल में जिले के सभी प्रधान सहायकों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। डीएम ने कहा कि प्रधान सहायक अपने कर्तव्यों एवं दायत्विों के प्रति गंभीर रहें। कार्यालय के सभी कार्यों को समय से नष्पिादित कराएं। लंबित कार्यों को।त्वरित गति से नष्पिादित करें। बैठक में डीएम ने रोकड़ बही, कोर्ट, सेवांत लाभ, सेवा शिकायत, एसीपी, एमएसीपी, अनुकम्पा, सीएम जन शिकायत, जिला जनता दरबार, अंचल भू-मापी प्रतिवेदन, सूचना का अधिकार अधिनियम, कर्मपुस्त, विभागीय कार्यवाही, बायोमेट्रिक एटेंडेंस, सेवा इतिहास के कार्य प्रगति की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा जिले के सभी सरकारी कार्यालयो...