वाराणसी, जुलाई 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। पूर्वोत्तर रेलवे श्रमिक संघ के जोनल कार्यसमिति की बैठक रविवार सुबह इंग्लिशिया लाइन स्थित विश्व हिन्दू परिषद कार्यालय में हुई। इसमें मुख्य अतिथि भारतीय मजदूर संघ के अखिल भारतीय मंत्री अशोक कुमार शुक्ला ने कहा कि संगठन को मान्यता सिर्फ सुविधाओं के लिए जरूरी है, जबकि बिना मान्यता के भी संगठन कर्मचारियों के हितों की रक्षा कर सकता है। उन्होंने वर्तमान संगठन की निष्क्रियता की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि सक्रिय रहकर निष्ठापूर्वक कर्मचारी हितों की रक्षा करें। उन्होंने आठवें वेतन आयोग और बोनस में सुधार के लिए कर्मचारियों से एकजुटता का आह्वान किया। विशेष आमंत्रित सदस्य भारतीय रेलवे मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता और शम्भूनाथ तिवारी रहे। इस मौके पर भामसं के प्रदेश अध्यक्ष विशेश्वर राय...