रांची, नवम्बर 26 -- खूंटी, संवाददाता। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देश पर निष्क्रिय बैंक खातों और अनक्लेम्ड डिपॉजिट से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए 28 नवंबर को जिला स्तरीय विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर नगर पंचायत कार्यालय, खूंटी के सभागार में सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा। इसमें आरबीआई रांची के उप महाप्रबंधक बिनोद बिहारी मिश्रा, सहायक महाप्रबंधक बिमला भगत, अरविंद एक्का, सभी बैंक समन्वयक और एलआईसी प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। शिविर में निष्क्रिय खाते, एफडी, पीपीएफ की स्थिति, मृतक खाताधारकों की राशि प्राप्ति प्रक्रिया और आवश्यक दस्तावेजों पर मार्गदर्शन दिया जाएगा। नागरिकों से संबंधित कागजात के साथ उपस्थित होने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...