साहिबगंज, दिसम्बर 19 -- साहिबगंज। भारत सरकार के वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के निर्देश पर आपकी पूंजी-आपका अधिकार के तहत अनक्लेम्ड डिपॉजिट से संबंधित जागरुकता व निस्तारण शिविर का आयोजन शुक्रवार को बड़ा लोहंडा स्थित आरसेटी संस्थान परिसर में हुआ। मौके पर आर्सेटी बाजार भी लगाया गया। शिविर का उदघाटन डीडीसी सतीश चन्द्रा, रिजर्व बैंक प्रबंधक गौरव कुमार, एलडीएम सुधीर कुमार, आरसेटी निदेशक प्रदीप कुमार झा दीपक और झारखंड आजीविका सखी मंडल के प्रबंधक मार्टिन तारिक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर आरसेटी बाजार का भी आयोजन किया गया। डीडीसी ने कहा कि सरकार की यह पहल है की उनकी पूंजी जो बैंकों में जमा रह गयी है उसका संबंधित को समुचित लाभ दिलाना। इससे उसके हकदार आगे उस पूंजी का बेहतर उपयोग कर सकें। उन्होंने आजीविका सखी मंडल के पदाधिकारियों औ...