हापुड़, जून 9 -- जिला कांग्रेस कमेटी के दिल्ली रोड स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षों से संगठन को मजबूत बनाने का आवाह्न किया। जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने कहा कि वह हापुड़ कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठन को मजबूत करेंगे। इसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के दिशा निर्देशानुसार नए सिरे से संगठन में काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग संगठन में अपनी जिम्मेदारी को ठीक से नहीं निभा पा रहे है, ऐसे लोगों को चिन्हित कर उन्हें हटाया जाएगा और उनके स्थान पर नए कांग्रेसी विचारधारा के लोगों को संगठन में जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। जिला कॉर्डिनेटर पौरुष शर्मा ने समस्त फ्रंटल संगठनों को जल्द से जल्द कमेटी भेजने के निर्देश दिए है...