चम्पावत, दिसम्बर 17 -- चम्पावत, संवाददाता। निष्क्रिय खातों में जमा धनराशि निकाल सकेंगे। आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम के तहत लीड बैंक 19 दिसंबर को चम्पावत में शिविर लगा रहा है। लीड बैंक अधिकारी अमर सिंह ग्वाल और आरसेटी निदेशक प्रियांशु मैठाणी ने बताया कि शिविर में लोग निष्क्रिय खातों में जमा धनराशि पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए लाभार्थी को बैंक पासबुक, आधार, पैन कार्ड साथ लाना होगा। जिन खाता धारकों की मृत्यु हो गई है, उनके परिजनों को मृत्यु प्रमाण पत्र और वारिसन प्रमाण पत्र लाना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...